गरियाबंद
विधायक ने किया सामाजिक भवन का लोकार्पण
11-Nov-2024 3:35 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थनौद में परिक्षेत्र साहू समाज का नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण विधायक इंद्रकुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। साहू समाज के पदाधिकारी व सदस्यों ने विधायक इंद्रकुमार साहू सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। अपने उद्बोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में साहू समाज का बड़ा योगदान है। साहू समाज में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है।
हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहू समाज की एकजुटता सभी समाजों के लिए भाईचारे का संदेश देती है।
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, देवनाथ साहु, मनीष साहू, देवनंदिनी साहू, परदेसी राम साहू, सहित भारी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।