महासमुन्द
जन्मदिन पर न्योता भोज
11-Nov-2024 2:27 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11नवंबर। पीएम शासकीय बृजराज प्राथमिक शाला महासमुंद में कक्षा पहली से छाया ध्रुव के जन्मदिन के अवसर पर उनके पिता पुरोहित ध्रुव, माता किरण लता ध्रुव व कक्षा पांचवीं के विक्रांत गिरी गोस्वामी के पिता अजय गिरी गोस्वामी, माता रीना गोस्वामी के द्वारा न्यौता भोज दिया गया।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ के रूप में पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन के उद्देश्य से प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नेता भोज रखा गया। जहां स्कूली बच्चों को केला, जलेबी, समोसा, हलवा, पूड़ी व
स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिग्विजय साहू, पीएम बृजराज के सभी स्टाफ और पालकगण उपस्थित थे।