बेमेतरा

मासूम को सांप ने काटा, उपचार के दौरान मौत
11-Nov-2024 2:25 PM
मासूम को सांप ने काटा, उपचार के दौरान मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 नवंबर। ग्राम खेडा में 6 साल के बालक का सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी । मृतक बालक को गंभीर हालत में नवागढ़ के सरकारी अस्पताल से बेमेतरा रेफर किया गया था । मृतक के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के सबंलपुर चौकी में आने वाले ग्राम खेड़ा में घर में सोये बालक ओमकार निषाद पिता रामेश्वर निसाद 6 साल को 9 नवंबर की रात में सोये हालत में उसके कान के पास जहरीले सर्प ने काट लिया। इसकी जानकारी बालक ने अपने परिवार वालों को दी । सर्पदंश के शिकार बालक को उपचार के लिए रात में ही परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में भर्ती कराया जहां पर उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बालक को जिला अस्पाल रेफर किया गया था ।

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई । पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता रामेश्वर निषाद की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।


अन्य पोस्ट