सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 10 नवंबर। सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है, वहीं 2 लोग घायल हो गए।
शनिवार को पहली दुर्घटना में एक बाइक सवार ने ग्राम खम्हरिया में सडक़ किनारे चल रही सूरजपति (60 वर्ष) को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे उस महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई।
दूसरी दुर्घटना में शाम 6 बजे करीब अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी04एमबी5032 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एनएच 130 पर ग्राम डांडगांव मांझपारा में सबसे पहले सडक़ किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी, फिर अल्टो कार को, फिर दो और बाइक को जबरदस्त टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक के सामने वाले हिस्से में एक बाइक फंस गई, जिसे तीन किलोमीटर घसीट कर ग्राम गुमगा के कोटर बुड़ा जंगल तक ले गया फिर वाहन चालक गाड़ी छोडक़र वहीं से फरार हो गया। इसी दौरान बाजार जाने के लिए सडक़ किनारे चल रही उमा देवी (52 वर्ष) डांडगांव को अपनी चपेट में ले लिया। महिला के सिर पैर में आई गंभीर चोट की वजह से उसकी मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को अस्पताल लाने के दौरान उसने रस्ते में दम तोड़ दिया।
तीसरी घटना में सेंट्रल बैंक चौक के समीप एक स्कूटी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक में अपनी बीमार बहन के लिए खाना लेकर अंबिकापुर जिला अस्पताल जा रहे लक्ष्मणगढ़ निवासी 23 वर्षीय सत्यनारायण को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे युवक का दायां पैर व हाथ पर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उसके साथियों द्वारा अंबिकापुर ले जाया गया है।
चौथी दुर्घटना में शाम सात बजे करीब अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास इनोवा क्रिस्टा सीजी 15ईडी 7920के चालक ने बाइक सवार तिलेश्वर ग्राम जजगी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे युवक का पैर टूट गया है इसके अलावा सिर कमर में भी गंभीर चोट पहुंची है।
पुलिस के द्वारा दोनों एन एच के दुर्घटना प्रकरणों में कार और ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं खम्हरिया में हुए सडक़ दुर्घटना में मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।