बलरामपुर

अंधकार से प्रकाश की ओर आध्यात्मिक सम्मेलन
10-Nov-2024 9:21 PM
अंधकार से प्रकाश की ओर आध्यात्मिक सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 10 नवंबर। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के द्वारा रामानुजगंज के गांधी मैदान में अंधकार से प्रकाश की ओर आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 सम्मेलन में सरगुजा संभाग की संचालिका बीके विद्या दीदी, बतौली सेंटर की संचालिका बीके अहिल्या दीदी, बीके लीला दीदी, बीके उमा दीदी, बीके दुर्गा दीदी, डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, अरूण केशरी, तनूजा गुप्ता पार्षद उमेश सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में दिव्य गीत-संगीत की प्रस्तुति भी हुई, साथ ही अतिथियों के द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन देकर लोगों को आध्यात्मिकता से जोडऩे का प्रयास किया गया।

ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने कहा कि आज मानव बहुत ही अशांत है और एक भौतिकता की अंधी दौड़ में दौड़ रहा है,लेकिन वास्तव में मनुष्य को जो सुख-शांति की प्राप्ति होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है। मानव जीवन में जो मूल आवश्यकता है वो सुख-शांति की ही है,आज उसको बाहर ढुंढ रहा है लेकिन वो अंदर से हम कैसे प्राप्त करें। आध्यात्मिक ज्ञान के द्वारा हम जब अंदर प्रकाशित कर लेते हैं तो हमारे सुख-शांति आ जाती है और हमारे अंदर की जो मौलिक गुण है वह जागृत होते हैं।


अन्य पोस्ट