सरगुजा

गौ सेवा के लिए जागरूक करने नाटक, सराहा
10-Nov-2024 9:20 PM
गौ सेवा के लिए जागरूक करने नाटक, सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 10 नवंबर। शनिवार को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में आयोजित गौ सेवा एवं संरक्षण के कार्यक्रम में विंदु फिल्म प्रोडक्शन और सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा गौ सेवा करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शानदार नाटक प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

नाटक का स्क्रिप्ट डॉ. मानक टंडन द्वारा लिखा गया, जिसमें निर्देशन जितेंद्र विंदु ने किया तथा अभिनय राहुल पांडेय, हिमांशु पांडेय, अर्पिता सिंह, लक्की जायसवाल,लिली चक्रबर्ती, दिनेश केहरी, उमेश रवि,शोभा श्रीवास्तव,रानू साहू,भूमि साहू,समीक्षा सिंह ने किया।

सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के संगठन सचिव एवं अभिनेता राहुल पांडेय ने बताया कि गौ सेवा के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, लोग गाय पालते हैं, मगर उन्हें आवारा पशु की भांति रोड पर भटकने के लिए छोड़ देते हैं, साथ ही पांडेय जी ने बताया कि सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन बीते 2 साल से स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है एवं विलुप्त हो रहे थिएटर को फिर से जीवित करने के लिए प्रयास कर रही है।

वहीं विंदु फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर जितेंद्र विंदु ने कहा कि सरगुजा संभाग के कलाकारों को अवसर नहीं मिल रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी सरगुजा संभाग से आते हंै, विंदु ने मुख्यमंत्री जी से अपील की कि शासन का सहयोग हम लोगों को प्राप्त होता है तो प्रदेश के कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म दे सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news