‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,10 नवंबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जीत दिलाने सप्ताह भर से लगातार सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न इलाकों में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी सोनी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में देवांगन ने शनिवार को मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ सदर भाजपा मंडल के ब्राह्मण पारा इलाके में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सोनी के लिए वोट मांगा । जानकारी देते हुए देवांगन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सोनी को जीत दिलाने के लिए समूचे छत्तीसगढ़ के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मंत्रीगण भी पूरे जोश के साथ प्रचार कर रहे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की साय सरकार की, डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों से, भाजपा के प्रति विश्वास का माहौल बना हुआ है और यही वजह है कि इस उपचुनाव में भाजपा एकतरफा जीत रही है। मुझे खुशी है कि इस कार्य में मुझे भी सहयोग देने का भाजपा द्वारा सुअवसर प्रदान किया गया है।