गरियाबंद

हरिहर उत्कृष्ट पीएमश्री सेजेस विद्यालय में प्रबंधन
10-Nov-2024 6:52 PM
हरिहर उत्कृष्ट पीएमश्री सेजेस विद्यालय में प्रबंधन

एवं विकास समिति की प्रथम बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम,10 नवंबर। नवापारा नगर के हरिहर उत्कृष्ट पीएमश्री सेजेस विद्यालय में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की प्रथम बैठक शनिवार को स्कूल में ही आहुत हुई । बैठक स्कूल की प्राचार्य संध्या शर्मा और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्कूल में व्याप्त विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए उनके निराकरण के लिए आवश्यक विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

 स्कूल की बदहाल आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा की गई, जिसके बाद प्रचार्य श्रीमती शर्मा ने स्कूल फंड में अपनी ओर से प्रतिमाह 25 सौ तो वही अध्यक्ष जैन ने 1 हजार रुपए देने की घोषणा की । इसके साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों एवं समिति सदस्यों द्वारा भी अपनी ओर से यथासंभव आर्थिक सहयोग देने की बात कही गई। इसके अलावा स्कूल में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा शासन और प्रशासन स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग सदस्य दुकालू चकधारी, अल्प संख्यक सदस्य संजय बंगानी, विधायक प्रतिनिधी अंकित मेघवानी, गणमान्य सदस्य अशोक गंगवाल, पालक सदस्य प्रदीप मिश्रा,पुरूष सदस्य परदेशी राम साहू, शिक्षाविद एस.आर. सोन, पत्रकार प्रवीण साहू, आलोक पहाडिय़ा, अनुज राजपूत आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news