नवापारा राजिम,10 नवंबर। ग्राम तामासिवनी में मातर मंडाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए।
मंचीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने ग्रामवासियों को मातर मंडाई की बधाई देते हुए इसे मिलजुलकर स्नेह भाव से मनाने की बात कही ,साथ ही पर्व से जुड़ी महत्ता का भी वर्णन किया।
उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यो व जनहित योजनाओं की भी जानकारी दी।
विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की लोकपरम्परा में मंडाई का विशेष महत्व है।दीपावली के बाद गांवो में इसे पारंपरिक रूप से मनाया जाता है। आप सभी समरसता, भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ इस परंपरा का निर्वहन करे और मिलजुलकर समाज व अपने गांव के विकास कार्यों में सहभागिता प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी, अधिवक्ता वेदप्रकाश साहू, सहित गणमान्यजन शामिल हुए।गांव में हुए इस पारंपरिक आयोजन में ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के आमजन बड़ी सँख्या में उपस्थित होकर मातर मंडाई उत्सव मनाया।