सरगुजा

मकानों में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
10-Nov-2024 2:24 PM
मकानों में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 नवंबर।
सरगुजा पुलिस ने सुभाषनगर स्थित किराये के 2 मकानों में चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों मे चोरी किया गया 2 गैस सिलेंडर, एक सिलाई मशीन, घरेलू सामान एवं एक  ट्रॉली बैग कपड़े सहित बरामद किये गए।

गांधीनगर अंतर्गत चोरी के दो प्रकरणों में प्रार्थिया दीपमाला तिर्की एवं अनुकम्पा एक्का साकिन सुभाषनगर गांधीनगर ने 7 नवंबर  को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 5 एवं 6 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थियों के किराये के मकान मे अंदर घुसकर गैस सिलेंडर कुल 2 नग, सिलाई मशीन 01 नग एवं घरेलू सामान एवं 01 ट्रॉली बैग कपडे सहित कुल किमती लगभग 25000/- रुपये की चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थियों के रिपोर्ट पर  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम ने  घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम रमेश सिदार सुभाषनगर गांधीनगर,अक्षय पटेल सिलसिला चौकी रघुनाथपुर हाल मुकाम गांधीनगर सब्जी बाजार के पास थाना गांधीनगर का होना बताया।
पूछताछ में दोनों किराये के मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किये।

आरोपियों की निशानदेही पर 2 गैस सिलेंडर, एक सिलाई मशीन, घरेलू सामान एवं एक  ट्रॉली बैग कपड़े कीमती लगभग 25000/-बरामद किये गए हंै। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट