बलरामपुर

दुष्प्रेरण का एफआईआर दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 9 नवंबर। युवती की आत्महत्या मामले में बलरामपुर पुलिस ने दुष्प्रेरण का एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ 6 नवंबर को थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत युवती का अचानक घर से कहीं चले जाने की सूचना थाना बलरामपुर में प्राप्त होने पर थाना बलरामपुर में गुम इंसान क्रमांक पंजीबद्ध कर जांच/विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गुम इंसान की पता तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया।
तलाश के दौरान 8 नवम्बर को सूचना मिली कि गुम युवती की लाश उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुई है।
बलरामपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान पूछताछ में घटना के पूर्व मृतिका के साथ आरोपी सोनू सिंह के द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया जाने के संबंध में साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी सोनू सिंह जतरो एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध थाना बलरामपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी सोनू सिंह जतरो, बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।