गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 नवंबर। आंगनबाड़ी में कार्यरत महिला कर्मियों को मूलभूत सुविधा एवं लाभ के लिए कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।
शुक्रवार को गांधी मैदान में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भरी संख्या में एकत्रित हो आमसभा कर अपनी लंबित मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी करते हुए अपनी बात रखी। दोपहर बाद रैली निकाल तहसीलदार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
सौंपे गए ज्ञापन में नियमितिकरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुये शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये। जीने लायक वेतन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 21 हजार और सहायिका को 17850 जीने लायक वेेतन स्वीकृत किया जाये। साथ ही वर्तमान में कार्यकर्ताओं को प्राप्त मानदेय 10 हजार का 85 प्रतिशत राशि सहायिकाओं के लिये स्वीकत किया जाये।
सेवा निवृत्ति पश्चात पेंशन ग्रेज्युटी, समूह बीमा योजना लागू करना, अनुकम्पा नियुक्ति, मानदेय को मंहगाई भत्ता के साथ जोड़ा जाए मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए। केन्द्रों में गैस सिलेण्डर और चूल्हा प्रदान किया जाए और इसकी नियमित रिफिलिंग की व्यवस्था सुगम बनाया जाये जैसे मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करते तहसीलदार को ज्ञापन सौंपे।