बलरामपुर

छठ महापर्व पर कन्हर तट पर पहुंचे मंत्री नेताम एवं सांसद चिंतामणि, उमड़े श्रद्धालु
08-Nov-2024 9:37 PM
छठ महापर्व पर कन्हर तट पर पहुंचे मंत्री नेताम एवं सांसद चिंतामणि, उमड़े श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 8 नवंबर। छठ महापर्व भारी उत्साह के साथ व्रतियों के द्वारा मनाया गया। कन्हर नदी में छत्तीसगढ़ और झारखंड दो राज्यों के बीच हजारों की संख्या में व्रती छठ पूजा करती हैं। शुक्रवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत संपन्न हुआ।

रामानुजगंज के कन्हर नदी में अलौकिक छठ महापर्व में दर्शन पूजन करने छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी भी पहुंचे। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, साथ ही मंत्री सांसद सहित जिले के अधिकारियों ने छठ मैया की पूजा कर आशीर्वाद लिया।

हजारों व्रतियों ने किया छठ व्रत

रामानुजगंज में कन्हर नदी के दोनों तरफ हजारों की संख्या में व्रतियों ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। यहां की छठ पूजा का नजारा देखने और छठी मैया की पूजा में शामिल होने आसपास के दर्जनों गांवों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। कन्हर नदी में भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है। छठ घाट पर जमकर आतिशबाजी भी की गई और पूरे उत्साह के साथ छठ महापर्व मनाया गया।


अन्य पोस्ट