बलरामपुर

गांव के कुएं में मिली लापता लडक़ी की लाश, जांच शुरु
08-Nov-2024 9:35 PM
 गांव के कुएं में मिली लापता लडक़ी की लाश, जांच शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 नवंबर। बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओबरी गांव के कुएं में तैरती लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।

मृतका की पहचान ओबरी पंचायत के चंचला  सिंह  के रूप में हुई है, जो 6 नवंबर को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी।

बताया जा रहा है कि चंचला सिंह 6 नवंबर को बिना बताए घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना बलरामपुर थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर उसकी खोजबीन शुरू कर पुलिस की जांच जारी थी कि शुक्रवार की सुबह गांव वालों को घर के पीछे बने कुएं में चंचला का शव तैरता हुआ मिला।

बलरामपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 मामले में बलरामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।


अन्य पोस्ट