रायपुर
प्रत्याशियों के खर्चे का हिसाब लिया प्रेक्षक ने
08-Nov-2024 7:49 PM
रायपुर, 8 नवंबर। दक्षिण विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती कनुप्रिया दमोर ने प्रत्याशियों के खर्चोंं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के रैली तथा अन्य कार्यक्रमों के खर्चों की जानकारी ली। श्रीमती कनुप्रिया दमोर ने सोशल मीडिया में किए जा रहे प्रचार का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्याशियों को निश्चित समय में खर्चों की जानकारी निर्वाचन आयोग की व्यय शाखा को देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।