धमतरी

पीजी कॉलेज की प्रभारी श्रीदेवी चौबे आमदी, डॉ. मनदीप खालसा बनीं सुखराम नागे कॉलेज की प्राचार्य
08-Nov-2024 3:10 PM
पीजी कॉलेज की प्रभारी श्रीदेवी चौबे आमदी, डॉ. मनदीप खालसा बनीं सुखराम नागे कॉलेज की प्राचार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 नवंबर।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राध्यापकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी की। इसमें बीसीएस पीजी कॉलेजधमतरी से 5 महिला प्राध्यापकों का प्रमोशन कर उन्हें विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य बनाया है। श्रीदेवी चौबे के प्रमोशन से प्राचार्य बनने के बाद धमतरी पीजी कॉलेज का प्रभार डॉ. वीके पाठक को सौंपा है।

अब धमतरी बीसीएस पीजी कॉलेज में सभी प्राध्यापक के पद रिक्त हो गए हैं। डॉ. श्रीदेवी चौबे के प्रमोशन के बाद प्रभार सीनियर सहायक प्राध्यापक को देना था। 2 सीनियर के इंकार करने के बाद डॉ. वीके पाठक को प्राचार्य का प्रभार दिया है। उन्होंने 6 नवंबर को पदभार ग्रहण किया। 

इधर, नए प्रभारी प्राचार्य डॉ. वीके पाठक ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति पर पूरा फोकस के साथ काम किया जाएगा। छात्रों के कौशल पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई के बाद नौकरी मिलने में उन्हें आसानी हो सकें। 

नगरी सुखराम नागे कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनदीप खालसा ने बताया कि नगरी वनांचल क्षेत्र है। कॉलेज को सी ग्रेड से बाहर निकालकर बी-ग्रेड में लाया जाएगा। कॉलेज के सभी प्रोफेसर समन्वय बनाकर विद्यार्थियों को शिक्षा बेहतर ढंग से देंगे।

इन 5 प्रोफेसरों की प्रमोशन
डॉ. श्रीदेवी चौबे- शासकीय नवीन कॉलेज आमदी प्राचार्य
प्रभा वेरुलकर- शासकीय कॉलेज मगरलोड प्राचार्य
डॉ. मनदीप खालसा- सुखराम नागे कॉलेज नगरी प्राचार्य
अनीता राजपुरिया- एनआरएम गल्र्स कॉलेज धमतरी प्राचार्य
चंद्रिका साहू- चिरको महासमुंद प्राचार्य

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news