राजनांदगांव

विदर्भ और छत्तीसगढ़ की गल्र्स क्रिकेट टीमों का मैच शुरू
08-Nov-2024 2:48 PM
विदर्भ और छत्तीसगढ़ की गल्र्स क्रिकेट टीमों का मैच शुरू

8 दिनों तक चलेगा रोमांचक मैच

राजनांदगांव, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ की गल्र्स क्रिकेट टीमों (अंडर-15) के मध्य चार क्रिकेट मैचों का आयोजन होने जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनंादगांव द्वारा अगले 8 दिनों में दोनों ही टीमों के मध्य चार मैच के आयोजन की पूरी तैयारी की जा चुकी है। 

मिली जानकारी के अनुसार इन मैचों के लिए छत्तीसगढ़ टीम का कैम्प 3 नवंबर से दिग्विजय स्टेडियम में चल रहा है। 35-35 ओवर के इन एक दिवसीय मैचों को सुबह 9.15 बजे से खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ की इस गल्र्स टीम के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी जितेन्द्र वेघड़ हैं। वहीं रायपुर की अनुभवी खिलाड़ी यति गुप्ता कप्तान होंगी। राजनांदगांव की खिलाड़ी नवलीन सोनु जससल टीम की उपकप्तान है वहीं शाईन खान भी टीम की खिलाड़ी है।

टीम के अन्य खिलाडिय़ों में बिलासपुर से प्रतीक्षा व गीता धौहरिया, दुर्ग से देविका, रायपुर से यती शर्मा व पलक सिंग, राजनांदगांव से नवलीन कुंवर जससल व शाहिना खान, जशपुर से तुलसीखा बघेल, एंजील लकरा, अलका रानी कुजूर, नीतिका बाई व दीपिका बघेल, नारायणपुर से मोनिका कुमेटी, जे चंपा से आर्या ताहवेट, बीसीए से सुरभि शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news