गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर। कार्तिक मास के पावन अवसर पर श्री राम जानकी पारा दुर्गा मंच पर 9 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्री कुलेश्वर रामायण मंडली नवापारा द्वारा किया जा रहा है।
श्री शिव महापुराण कथा का कथा वाचक आचार्य पंडित भूपेंद्रधर दीवान श्री धाम पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले के सानिध्य में 7 नवंबर गुरुवार से 15 नवंबर शुक्रवार तक अपरान्ह 1 से संध्या 5 बजे तक अनवरत जारी है।
गुरुवार 7 नवंबर को कलश यात्रा महात्मा कथा से शुरू हुई जो कि 8 नवंबर शुक्रवार को बिल्व पत्र, भस्म, रूद्राक्ष महिमा, शनिवार 9 नवंबर को सती चरित्र, 10 को शिव पार्वती विवाह 11 को कार्तिकेय गणेश चरित्र, 12 को बाणासुर चरित्र, 13 को उमा संहिता, देवी महिमा, 14 को द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा एवं 15 नवंबर शुक्रवार को कथासार पूर्णहुती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अन्नपूर्णा देवांगन, राजबाई साहू, शांताबाई तारक, अन्नपूर्णा कंसारी, सरोजनी सोनी, संतोषी देवांगन, मीना बाई देवांगन सहित दुर्गा उत्सव समिति एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य लगे हुए हैं। इस अवसर पर वार्ड सहित नगर के सैकड़ों भक्तगण ने कथा का श्रवण कर रहे हैं। कुलेश्वर रामायण मंडली द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।