धमतरी

पौने 3 लाख के गांजे संग तस्कर-खरीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
07-Nov-2024 2:44 PM
पौने 3 लाख के गांजे संग तस्कर-खरीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी,7 नवंबर। बिरेझर चौकी पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर 2 गांजा तस्कर समेत महाराष्ट्र के 2 खरीददार को भी धमतरी में पकड़ा है। दोनों खरीददार महाराष्ट्र से कार में धमतरी आए थे, जबकि तस्करी करने वाले आरोपी दुर्ग जिले के अंडा निवासी है। आरोपियों से 2.80 लाख की 28 किलो गांजा के अलावा कार, बाइक, मोबाइल मिलाकर 11 लाख 75 हजार 300 रुपए का सामान जब्त किया। चारों को रिमांड पर भेजा गया है। चौकी प्रभारी बिरेझर टीआई चंद्रकांत साहू ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से गांजा तस्करी कर रहे हैं। दोनों व्यक्ति मौरीकला से कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे है। पुलिस टीम आलेखुंटा के पास पहुंची और वाहनों की जांच की। इस बीच 2 व्यक्ति को 2 प्लास्टिक बोरी के साथ रोका।

जांच में गांजा पकड़ाया। पूछताछ में नाम बलराम चन्द्राकर (36) व विकम बघेल (34) दोनों निवासी अण्डा दुर्ग बताया। बताया कि ओडिशा से गांजा तस्करी व भंडारा महाराष्ट्र निवासी अनिल ठाकरे (42) व साथी मयंक यादव (20) को देने की बात स्वीकारा। गांजा खरीदने दोनों आरोपी अनिल व मयंक पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने जांच की ओर दोनों खरीददार को पकड़ा।

पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है। साथ ही बिना नंबर की बाइक कीमत 80 हजार व नगदी 300 रुपए जब्त हुआ। खरीददारों से 15 हजार की 2 मोबाइल, एमएच 02 सीडब्लू 2097 नंबर की कार, कीमत 8 लाख को जब्त किया।

चारों आरोपी अनिल ठाकरे, मयंक यादव, विकम बघेल व बलराम चन्द्राकर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news