सरगुजा
अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 नवंबर। छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने दरिमा रोड स्थित घुनघुट्टा नदी के किनारों पर घाट बंधान कर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया।
घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने आज दिन भर मेहनत कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान छठ घाट और तैयारियों का अवलोकन करने के लिए सरगुजा कलेक्टर और एसपी भी पूजा स्थल पर आये। श्याम घुनघुट्टा सेवा समिति की ओर से संरक्षक राकेश गुप्ता ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने संतुष्टि जताई एवं प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
गुरुवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर हजारों की तादाद में छठव्रतियों के आने की संभावना के मद्देनजर समिति ने 2100 घाटों का निर्माण किया है। गुरुवार को जबलपुर की सावन बैंड घुनघुट्टा घाट पर अपनी प्रस्तुति देगी।
शुक्रवार को उदयमान सूर्य के अर्घ्य के दौरान गंगा आरती होगी। पूरे घाट क्षेत्र को आकर्षक झंडियों और विद्युत लडिय़ों से सजाया गया है। पार्किंग के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता ने कहा है कि समिति की ओर से घाट पर सुविधाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा है कि छठ पूजा के दौरान समिति और उसके सदस्य छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा हेतु तत्पर एवं तैयार रहेंगे।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता के साथ ही समिति के स्वयंसेवक संजीव कश्यप, नारद गुप्ता, उत्तम राजवाड़े, गीता प्रसाद , प्रकाश सोनी, निलेश कश्यप, नीरज गुप्ता, पंकज, तेजराज, आशुमल, आदर्श, राकेश, शुभम, मुकेश, अभय,आशीष आदि पूजा की तैयारियों के लिए सक्रिय रहे।