महासमुन्द

चिंगरौद में शराब की अवैध बिक्री करने वाला हथियार लहराते रहा, विधायक से मिलीं महिलाएं
06-Nov-2024 3:53 PM
चिंगरौद में शराब की अवैध बिक्री करने वाला हथियार लहराते रहा, विधायक से मिलीं महिलाएं

भाजपा राज में गुंडाराज नहीं चलेगा-विधायक सिन्हा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 नवंबर।
मंगलवार को ग्राम चिंगरौद के ग्रामीण विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचा जा रहा है। उन्हीं के द्वारा दूसरे गांव से अन्य लोगों को बुलाकर गांव में सभी के साथ गाली-गलौज कर धारदार हथियार लहराया गया है। इससे भयभीत ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर ग्रामीणों ने विधायक को भी ज्ञापन सौंपा।

इस पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि भाजपा राज में गुंडाराज नहीं चलेगा।

ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम चिंगरौद ग्रामीणों ने बताया कि गांव के व्यक्ति जितेंद्र बोरे द्वारा गांव में अवैध शराब बिक्री की जाती है। बीते 20 अक्टूबर की रात वह ग्राम बम्हनी से गड्ड कुछ लोगों को बुलाकर शराब के नशे में इस पूरे गांव में गाली.गलौज कर धारदार हथियार लहराते रहा। 

इस दौरान उन लोगों ने गांव की महिलाओं पर टोनही होने का आरोप लगाया है। इसके बाद 21 अक्टूबर को फिर से वहीं घटना दोहराई गई। फिर भी ग्रामीणों ने कुछ नहीं कहा। इसके पश्चात 04 नवंबर की रात फिर से कुछ लोग धारदार हथियार लेकर पहुंचे। लेकिन इस बार गांव की महिलाओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन पर डंडे से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। फिर भी अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण वे लोग विधायक कार्यालय पहुंचे थे। 

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि गांव में इस प्रकार का कृत्य अशोभनीय है। साथ ही हथियार लेकर घूमना कानूनन अपराध है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। आगे कहा कि अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त है। किसी भी प्रकार का कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news