कांकेर

पत्रकार से थाने में मारपीट, विरोध में आज धरना-प्रदर्शन
05-Nov-2024 10:13 PM
पत्रकार से थाने में मारपीट, विरोध में आज धरना-प्रदर्शन

कांकेर, 5 नवंबर। वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला से थाने में मारपीट के विरोध में जि़ले भर के पत्रकारों द्वारा बुधवार को कांकेर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार की शाम पत्रकारों की बैठक में उक्त  निर्णय लिया गया।

बताया जाता है कि बीती रात  आतिशबाजी का रॉकेट पटाखा एक मकान में जा घुसा, इसके बाद आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गई।  इसी बीच मोहल्ले में भारी संख्या में भंडारित कर रखे रसोई गैस सिलेंडरों का खुलासा हुआ।

पत्रकार कमल शुक्ला ने आरोप लगाते बताया कि वे इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, जहां उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उपस्थित सिपाही ने उनके साथ  दुव्र्यवहार और मारपीट किया। जिससे कमल शुक्ला के आंखों में चोट आई है और उनका चश्मा भी तोड़ दिया गया।

पत्रकार कमल शुक्ला  के साथ थाने के भीतर मारपीट की घटना को लेकर सोमवार शाम को कांकेर रेस्ट हाउस में एक बैठक आहुत की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन कांकेर जिला मुख्यालय में दिनांक 6 नवम्बर बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेड रोड अम्बेडकर स्टेच्यू में 12 बजे से प्रदर्शन किया जाना है। बस्तर संभाग के पत्रकारों से आव्हान किया गया है कि  आंदोलन में  सम्मिलित होकर इस आंदोलन को सफल बनाए।

 बैठक में कमल शुक्ला,  सतीश यादव, गौरव श्रीवास्तव,हरिलाल शार्दूल, वीरेंद्र यादव, नीरज तिवारी, तामेश्वर सिन्हा, विकास अंभोरे, निपेंद्र ठाकुर, मोनू ठाकुर, सैय्यद हबीबराज, शाहरूख खान,नरेश भीमगज, मौसम साहू, खेमनारायण शर्मा, प्रकाश ठाकुर, आशीष परिहार, योगेन्द्र बेस, के साथ अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news