धमतरी

यादव समाज ने बेलरगांव पहुंच मृतात्मा को दी श्रद्धांजलि
05-Nov-2024 2:42 PM
यादव समाज ने बेलरगांव पहुंच मृतात्मा को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 नवंबर। धमतरी जिला यादव समाज के अंतर्गत नगरी ब्लॉक के सिहावा क्षेत्र ग्राम बेलरगाव में यादव समाज की दो सगी बेटी के साथ एक आदिवासी बेटी बेलरगांव के भूखर्रा तालाब में नहाने गये हुए थे। तभी अचानक एक बच्ची डूब गई और फिर उसे डूबते देखकर उसे बचाने गये दोनों बच्ची भी डूब गई,तभी वहां उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने देखकर मोहल्लेवासी व परिजन को सूचना दी। और तालाब के पास पहुंचे मासूम मृतक काजल यादव पिता धन्नू राम यादव 14,वर्ष यामिनी यादव पिता धन्नू राम यादव18 वर्ष और सेविका कोर्राम पिता सुरेश कुमार कोर्राम 14वर्ष 2 सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत होने की जानकारी प्राप्त होने पर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यादव समाज जिला धमतरी, सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र की युवा अध्यक्ष डी.के यादव के नेतृत्व में सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के पदाधिकारी ने नम आंखों से तीन मृत बेटियों के माता-पिता के घर बेलरगांव पहुंचकर शोक श्रंद्धाजलि अर्पित किया।

यादव समाज की युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार के दादी मां मैना बाई यादव महेश्वरी यादव मां धनु यादव, पिता, दादी मां बरतनीन कोर्राम, मां दिनेश्वरी कोर्राम,से चर्चा के माध्यम से घटना के  संबंध में विशेष जानकारी ली। जानकारी प्राप्त होने पर समाज पदाधिकारी ने कहा यहा बेटी सिर्फ आपके परिवार के ही नहीं बल्कि पूरे सर्व समाज की बेटी थी जो भरे लक्ष्मी पूजा त्यौहार को छोडक़र हमारे बीच न रहना समाज एवं पूरे के पदाधिकारी ने शासन  प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने व कार्यवाही करवाने की में उपस्थित यादव समाज के सामाजिक पदाधिकारी क्षेत्र श्रवण यादव, सचिव युवा प्रकोष्ठ चोखे लाल संरक्षक बेलर परिक्षेत्र, रामजी यादव सचिव बेलर यादव केकरा खोली, सहित समाज के पदाधिकारी शोकश्रद्धांजलि देने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news