गरियाबंद

जतमईगड़ पीपरछेड़ी में मातर महोत्सव
05-Nov-2024 2:38 PM
जतमईगड़ पीपरछेड़ी में मातर महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 नवंबर।
मुड़ागाँव(कोरासी) प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भाई दूज मातर महोत्सव शांति पूर्ण माहौल में उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में प्रखंड के ग्रामपंचायत पीपरछेड़ी (जतमईगढ़) में समस्त ग्रामवासी एवं यादव समाज के तत्वावधान में भाई दूज के शुभ अवसर पर मातर महोत्सव स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। 

ग्राम सरपंच नीरा - बिसहत राम ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू रहे। जनपद सदस्य द्वय नीलकंठ सिह ठाकुर एवं खिलेश्वरी ध्रुव, उपसरपंच गोविंद राम यादव, तेजस्वी यादव, ग्राम पटेल बाबू लाल ,ग्रामीण अध्यक्ष शुकलाल मरकाम,पंच गण, सभी ग्रामीण समाज प्रमुखों की विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

रंग बिरंगी वेश भूषा में सजे यादव समाज के युवा व बच्चो की टोली ने बाजे गाजे के साथ राउत नृत्य करते ग्राम भ्रमण कर, ग्रामीण देवी देवताओं की पूजा-अर्चना कर साथ लिए मातर महोत्सव स्थल सहाड़ा देव स्थल गोठान पहुंचे। जहां खूब आतिशबाजी करते राउत नृत्यों के साथ देवी देवताओं की पूजा अर्चना किये। मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू ने समस्त ग्रामवासियों एवं यादव समाज को पंच महापर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा, को संजोकर रखे यादव समाज, इस मातर महोत्सव में सभी जाति समाज, धर्म, वर्ग को लेकर आपसी चारा के साथ मिल जुलकर त्योहार मनाने का संदेश देते है। 

उन्होंने युवाओं से कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो इस सोच को लेकर कार्य करे, जिसके लिए वह हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। वहीं विशेष अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने मातृशक्ति को मातर उत्सव की प्रेरणा कहा। उन्होंने बताया कि हमारा भारत, हमारी छत्तीसगढ़ के लोग मातृत्व शक्ति की उपासना करते है। जिसके कारण अपनी धरनी को मां व महतारी की दर्जा देते है। जिससे ही हम तरते है, जिसके उपलक्ष्य में मातर महोत्सव मानते है।

सभा को जनपद सदस्य खिलेश्वरी ध्रुव,तेजस्वी यादव ने संबोधि करते हुए मातर महोत्सव की शुभकामनाएं दिए। ग्राम सरपंच नीरा बिसहत राम ध्रुव, उपसरपंच गोविंद यादव स्वागत व आभार प्रकट किए। ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं को सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू के पास रखे जिसका समाधान करने की बात कही। उन्होंने बाल गोविंद राउत नृतक बच्चों को पुस्कृत किये। मंच का संचालन शिक्षक दीनबंधु ध्रुव ने किया। जिसमें सर्व यादव समाज व समस्त ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में माताए, बहने व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news