बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 नवंबर। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में ग्राम बरवाही के प्रधान पाठक के इकलौते पुत्र की लाश घर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर डबरी में रविवार को सुबह पाई गई है। घटना की सूचना पर सनवाल पुलिस के साथ साथ फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा। आज शव का पोस्टमार्टम बलरामपुर में डॉक्टरों की टीम से कराया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान पाठक गोपालचंद गुप्ता के पुत्र लोकेश गुप्ता उम्र 22 वर्ष 1 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से घर से गायब था, जिसके बाद से ही स्वजन एवं स्थानीय लोग ढूंढ रहे थे। इस बीच रविवार की सुबह घर से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर खेत में बने डबरी में लोकेश के शव को स्थानीय ग्रामीण ने तैरता देखा तो तत्काल इसकी सूचना परिवारजनों को दी।
सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर परिवारजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। वहीं सूचना सनवाल पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। डबरी के बाहर मोबाइल एवं चप्पल पड़ा हुआ था।
मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, वहीं आज शव का पोस्टमार्टम बलरामपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की टीम से वीडियोग्राफी के बीच कराया गया।