रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट पर लिखा लीजिए.. अब भाजपा के एक और पदाधिकारी ‘सुशासन’ के शिकार हो गए हैं।
दरअसल दो दिन पहले गुरूवार रात राजधानी में भाजयुमो नेता से लूटपाट की घटना सामने आई है। चाकू की नोक पर लूटपाट की गई। विरोध करने पर भाजयुमो नेता के दो साथियों पर चाकू से हमला भी किया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजयुमो नेता आकाश तिवारी जांजगीर चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
डीडीनगर पुलिस थाने के अनुसार 1 नवंबर की रात 9बजे अज्ञात तीन व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर आए डंडा चाकू दिखाकर आकाश का मोबाइल और पैसा चीन लगे इस दौरान आकाश का दोस्त प्रशांत पांडे भी ऑफिस के बाहर खड़ा हुआ था।प्रसाद ने इस बात का विरोध किया तो अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे और चाकू हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से आगे स्थित एक रेस्टोरेंट (पूर्व में मैना बार)के पास रुके थे। वह आकाश और उसके साथियों ही का इंतजार करने लगा। जब आकाश व दोस्त पकडऩे गए तो उनके बीच हाथापाई हुई और आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। जिससे प्रशांत ये पैर और शिवम के हाथ में चोट आई है। चाकू शिवम के हाथ के आरपार हो गया।
इस दौरान एक हमलावर ने 10 हजार रुपए और मोबाइल लूटा था वह भागने लगा। घायलों को एम्स में इलाज दिया गया ।टीआई ने बताया कि घायल, हमलावरों के बारे में बता नहीं पा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिंहित कर पतासाजी की जा रही है।
यह सब बघेल सरकार में भी होता रहा-साव
बघेल के पोस्ट पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा उन्हें (बघेल) ऐसे आरोप लगाने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह सब उनकी सरकार में पांच वर्ष तक होता रहा है। कानून व्यवस्था बदहाल रही है। भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कहा लॉ एण्ड ऑर्डर पर भ्रम फैलाया जा रहा है। पांच वर्ष में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बना दिया था। दोपहर हुई फायरिंग पर किरण ने कहा यह जानकारी मीडिया से ही मिली है। चर्चा कर संज्ञान लेंगे।