बलरामपुर

हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार
03-Nov-2024 9:00 PM
हत्या का आरोपी  युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 3 नवंबर। थाना शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम गमहारडीह,पहाड़ टोली में लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को घटना के चंद घंटे के भीतर ही शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया महेश्वरी  गमहारडीह ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक नवंबर की रात 8.30 बजे उसका पति हीरा साय, आरोपी मनोज पहाड़ी कोरवा, राजा राम वगैरह के साथ घर में बैठकर दीपावली त्यौहार होने से हड़ीया शराब पी रहे थे। इसी बीच इसका पति हीरा साय बोला कि अब मैं दूसरा घर जा रहा हूं, कहकर हड़बड़ा कर उठा और वह मनोज पहाड़ी कोरवा के ऊपर गिर गया इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा विवाद होने लगा, झगड़ा होने से मनोज पहाड़ी कोरवा गुस्से में आकर आंगन में रखा सरई लकड़ी के डंडा से हीरा साय के सिर में मार कर उसकी हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया है।

थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर लकड़ी का डंडा जब्त कर आरोपी मनोज कुमार ग़महारडीह को घटना के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट