‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 3 नवंबर। कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए सडक़ हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा तिवरता कोसाबाड़ी के पास हुआ।
मृतक का नाम खिलेन्द्र चौबे बताया गया है, जो बांधाखार नुनेरा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, खिलेन्द्र किसी काम से बाइक से दीपका जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। खिलेन्द्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेलर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।