बलरामपुर

धमनी जंगल में लकड़ी सहित पिकअप जब्त
02-Nov-2024 8:33 PM
धमनी जंगल में लकड़ी सहित पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 2 नवंबर। वनपरिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने  लकड़ी तस्करी करते पिकअप को जब्त किया है। वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई  की जा रही है।

वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी के जंगल में लकड़ी तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक पिकअप में 4 नग बोटा को कक्ष क्र. 981 पीएफ से पकड़ा, जिसमें अवैध साल का 4 नग बोटा कीमत लगभग एक लाख रुपये को बेचने हेतु ले जाया जा रहा था, तभी वन अमला मौके पर पहुंचकर पिकअप नंबर यूपी64 बी 1476 को जब्त किया।

 वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही तस्कर तत्काल लोड पिकअप को छोडक़र फरार हो गए। बोटा लोड जब्त वाहन के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत राजसात की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही के दौरान डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी, विजय सिंह, दयाशंकर, वन रक्षक पिंटू मालाकार का अहम योगदान रहा।


अन्य पोस्ट