चुनाव को लेकर अपर कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सह अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत राजनीतिक दलों की बैठक ली, जिसमें माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बसपा, भाजपा, जोगी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया कि जिले के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-1 जनवरी 2025 के तहत 20 अगस्त 2024 से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया।
जिले में 6 लाख 33 हजार 382 मतदाताओं में 3 लाख 10 हजार 844 पुरुष, 3 लाख 22 हजार 538 महिला मतदाता और 9 तृतीय लिंग मतदाता है। जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 753 है, प्री-रिविजन एक्टिविटीज के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य किया गया है। मतदाताओं के सुविधाओं का ध्यान रखकर तथा मतदान केन्द्र भवन जर्जर होने एवं मतदान केंद्र भवनों के नाम परिवर्तित होने इत्यादि कारणों से युक्तियुक्तकरण के तहत स्थल परिवर्तन, भवन परिवर्तन, मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन व अनुभाग परिवर्तन होगी।
2 मतदान केंद्र का नाम परिवर्तित
जिले में 4 स्थल परिवर्तन, 18 भवन परिवर्तन, 2 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन एवं 1 अनुभाग परिवर्तन किया है। जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद एवं 58 धमतरी के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन निर्धारित प्रारूप वेबसाइट में अपलोड करा दिया गया।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के तहत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त यूथ लेबल अधिकारी/ अभिहित अधिकारियों द्वारा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडऩे, विलोपन एवं संशोधन करने का कार्य किया जाएगा।