बेमेतरा

किसान के घर निर्वाणी, सुनी मोदी के मन की बात
28-Oct-2024 4:09 PM
किसान के घर निर्वाणी, सुनी  मोदी के मन की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात की 115 वे एपिसोड को सुनने ग्राम पंचायत नवागांव खुड़मूड़ी के सतनामी मुहल्ले में,किसान साधु दास के घर के परछी में बैठ अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी ने रेडियो पर मन की बात सुनी।

इस दौरान मन की बात सुनने एकत्रित ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार के मुखपत्र जनमन की प्रति का वितरण भी किया गया,कमल बंजारे, रतिराम, रवि बांधे, दिलीप आडिल, कमलेश,साहू, देवकुमार बंजारे, दुर्गेश साहू, फ्लेश पाटिल,लक्की रजक, अनुज आडिल, सुमन लहरे, नेहरू, उपसरपंच नवागांव, देवादास गाँव के वरिष्ठ किसान धनी राम साहू, विमल मानकर, बोधि, साधु दास, नितिन तिवारी, शशांक राजपूत आदि ने मोदी के मन की बात सुनी।

डॉ.सौरभ निर्वाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात वस्तुत: उनके विशाल सामाजिक राजनैतिक कार्य क्षेत्र के अनुभव के निचोड़ हैं, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनकर सामाजिक राजनैतिक जीवन मे कार्य करने का उत्साह चौगुना हो जाता है,उनके अनुभव क्षेत्र से कमाया हुआ ज्ञान धन से हम समृद्ध होते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news