बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 अक्टूबर। दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर के लिए पारित नये आदेश को लेकर रामानुजगंज के दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल, नवीन दस्तावेज पंजीयन का नियम पारित होने से दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर के जीविकोपार्जन में संकट आने की संभावना बनी हुई है, इस नियम से स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनकी परिवार की जीविकोपार्जन की समस्या हो सकती है।
दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर विगत लंबे समय से इस कार्य को करते हुए अपना गुजारा कर रहे हैं और अब कोई भी नया काम कर पाने की स्थिति में नहीं है। जीविकोपार्जन के लिए आज उनके पास कोई अन्य व्यवस्था नहीं है।
दस्तावेज लेखकों का कहना है कि नवीन पंजीयन कानून को वापस लेते हुए यथावत नियम को लागू रखा जाए अन्यथा वह सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।