बलरामपुर

कलेक्टोरेट पहुंचकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर धमनी में शासकीय और देवस्थान की जमीन पर वन विभाग में ही पदस्थ एक दरोगा के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कब्जा हटाने की मांग की है।
बलरामपुर जिले के कृष्णानगर धमनी गांव में शासकीय जमीन पर विभाग के एक दरोगा ने अवैध रूप से जबरन कब्जा कर मकान बना लिया और आसपास की सरकारी जमीन पर खेती करने लगा, इससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। इस मामले में ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में पंचायत की सरपंच श्रीमती टेकाम का कहना है कि गांव की जिस जमीन पर पहले रेंज ऑफिस था, उस जमीन पर रामप्रताप दरोगा कब्जा कर चुका है। इस साल से वह धान की खेती भी कर रहा है, उसमें हम लोग के देव स्थल की भूमि है। हम लोग कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपने आए हुए थे, हमारी मांग है कि अवैध कब्जा खाली कराते हुए अवैध मकान को भी हटाया जाए।
कई बार शिकायत कर चुके हैं ग्रामीण
इस मामले में स्थानीय ग्रामीण रामलखन जगते का कहना है कि ग्राम पंचायत कृष्णानगर धमनी का शासकीय भूमि पर रामप्रताप दरोगा कब्जा कर लिया है, वह देवस्थान भूमि है जिसे कब्जे से हटाने के लिए हम लोग कलेक्टर के पास ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं। वन दरोगा कब्जा कर मकान बनाया है खेती-बाड़ी कर रहा है ग्राम वासी उसको हटाना चाहते हैं तो उन पर ही हावी हो जाते हैं,पहले भी कई बार हम लोग शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।