बलरामपुर

पोषण सखी उन्मुखीकरण पर महिलाओं को प्रशिक्षण
21-Oct-2024 9:42 PM
पोषण सखी उन्मुखीकरण पर महिलाओं को प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,21 अक्टूबर। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भवन में चिराग परियोजना अन्तर्गत पोषण सखी उन्मुखीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

चिराग परियोजना अन्तर्गत प्रदेश में कृषि विभाग  द्वारा 15 जिलों के 27 विकास खण्ड के 1000 आदिवासी बहुलता वाले गांवों के 2 लाख परिवारों में रहने वाले ग्रामिणों के आय के अवसरों में वृद्धि करने एव साल भर पौष्टिक आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वल्र्ड बैंक और आईएफएससी के सहयोग से चिराग परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस परियोजना के अन्तर्गत चिन्हान्कित बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के 40 गांवों में पोषण सखी का चयन किया गया है।

सोमवार को इस अभियान के तहत पोषण सखीयों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया कार्यक्रम में राज्य स्टेट कोर्डिनेटर जगजीत मिंज ने पोषण सखीयों को चिराग परियोजना के उद्देश्य, उसके मुख्य घटकों, जलवायु अनुकूलित कृषि, पोषण आधारित कृषि एवं मूल्य संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया गया।

ब्लॉक कोर्डिनेटर कृष्णमोहन मिश्रा ने पोषण सखीयों को कुपोषण के प्रभाव, बचाव एवं आहार विविधता पर जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता मिलेट फसल अन्तर्गत कोदो, कुटकी, रागी फसल उत्पादन एवं महत्व पर जानकारी प्रदाय की गई।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर. एस. कुजूर,उदय कुमार गुप्ता, देवधारी धुर्वे, अनुप कुमार गुप्ता, धमेन्द्र टोप्पो, राकेश कुमार यादव, रामकृष्ण गुप्ता , विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार बेक, विनीत कुमार लकड़ा, जगलाल एक्का, एवं पोषण सखीयां मौजूद थी।


अन्य पोस्ट