बलरामपुर

रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड
18-Oct-2024 9:51 PM
रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,18 अक्टूबर। शुक्रवार को जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत के रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर के  परेड ग्राउंड में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर द्वारा मुख्यालय में तैनात एवं नजदीकी थाना चौकी में पदस्थ पुलिस बल का संयुक्त जनरल परेड लिया गया।

 जनरल परेड के दौरान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक  विमलेश कुमार देवांगन के द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  को सलामी दी गई। सलामी के उपरांत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनरल परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल जवानों का टर्न आउट, वेष भूषा को विधिवत चेक कर अच्छे टर्न आउट वाले जवानों को ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। परेड निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा जवानों की ओ.आर. पेशी लेकर उनकी समस्याएं एवम् गुजारिश को सुना गया।

जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्र पांडे, उप पुलिस अधीक्षक  याकूब मेनन, निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, कमलेश्वर भगत, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक 5, प्रधान आरक्षक 7, महिला प्रधान आरक्षक 01, आरक्षक 62, महिला आरक्षक 22, एम.टी. आरक्षक 7 उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट