बलरामपुर
विद्यार्थियों ने रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश
18-Oct-2024 9:49 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 18 अक्टूबर। महराजगंज हायर सेकेंडरी स्कूल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजनों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
संयुक्त कलेक्टर आर एन पाण्डेय ने विद्यार्थियों को नशे से बचने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सुनील पाल ने नशे से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली और जागरूकता रैली निकाली। जिसमें ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य और अन्य शिक्षक भी शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे