बलरामपुर

झूठे केस में फंसाने दी धमकी, एसडीएम से लगाई गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 अक्टूबर। बलरामपुर जिला में रिश्वत नहीं देने पर नाराज महिला पटवारी पर युवक का मोबाइल छिनने का आरोप लगाया गया है। युवक ने महिला पटवारी के द्वारा गाली-गलौज, झूठे केस में फंसाने और मोबाईल छिनने की शिकायत को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
प्रार्थी देवबर्सन निवासी कृष्णानगर धमनी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि पटवारी पुष्पा भगत के द्वारा प्रार्थी की दादी जुको सरूता का ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में चार हजार रुपए की डिमांड की गई और पैसा लेने के लिए प्रार्थी को अपने निवास रामानुजगंज में बुलाई थी।
15 अक्टूबर की दोपहर प्रार्थी पैसे लेकर पटवारी को देने गया था। प्रार्थी के पास सिर्फ पांच सौ रुपए ही थे। पटवारी को रिश्वत के तौर पर प्रार्थी पांच सौ रुपए दे रहा था, इससे नाराज होकर महिला पटवारी पुष्पा भगत प्रार्थी को धमकी देते हुए बोली कि ऋण पुस्तिका ले जाओगे तो फिर पैसे कब दोगे, इसके बाद प्रार्थी अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा ऑन कर शर्ट के उपर की जेब में रखा था, तभी पटवारी ने प्रार्थी को गाली-गलौज करते हुए तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए मोबाइल छिनकर अपने पास रख लिया और प्रार्थी को वहां से भगा दिया।
अब इस मामले में प्रार्थी ने रामानुजगंज एसडीएम और तहसीलदार को अपनी शिकायत के संबंध में आवेदन दिया है और पटवारी पुष्पा भगत पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।