बलरामपुर

चिरान सहित कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
15-Oct-2024 8:23 PM
 चिरान सहित कार जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 15 अक्टूबर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन विभाग की टीम ने कार में अवैध तरीके से लकड़ी तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा और एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लकड़ी सहित कार को जब्त कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के ग्राम पंचायत कनकपुर के रामपुर में लकड़ी तस्करी की की सूचना वन विभाग को मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक कार जेएच 01 वी 1767 को पकड़ा, जिसमें साल का 15 चिरान परिवहन किया जा रहा था।

वन विभाग को देखते ही एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि शमीम नाम के एक तस्कर को पकड़ा गया है। वन विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट