बलरामपुर

दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत
13-Oct-2024 9:37 PM
 दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब   में डूबने से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,13 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर  के महेवा गांव में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान 22 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।  बताया जाता है कि  युवक तालाब में नारियल लेने उतारा था।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम शुभम धुर्वे (22 वर्ष), महेवा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और युवक को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हादसे के बाद महेवा गांव में शोक की लहर है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


अन्य पोस्ट