बलरामपुर

चैतन्य देवियों की झांकी
11-Oct-2024 10:05 PM
चैतन्य देवियों की झांकी

रामानुजगंज, 11 अक्टूबर। रामानुजगंज के भारत माता चौक पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा श्रद्धालुओं को माता रानी की चैतन्य देवियों की झांकी का दर्शन कराया गया।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को सुनाते हुए कहा कि भारतवासी सहित दुनिया भर में सनातन हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोग लगातार 9 दिनों तक नवरात्रि में विभिन्न शक्तियों की पूजा करते हैं, इन शक्तियों के 108 नाम का गायन है, जिसमें से कुछ प्रसिद्ध नाम श्री सरस्वती, ब्राह्मी, आदि देवी, जगदंबा, शीतला, दुर्गा आदि है, जिसकी दर्शन हेतु रामानुजगंज एसडीएम देवेंद्र प्रधान, तहसीलदार रामराज सिंह,पार्षद राजेश सोनी, ठेकेदार मनोज दुबे, पत्रकार उज्जवल तिवारी,पार्षद उमेश सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र ब्रह्माकुमारी बहनों की चैतन्य देवियों की झांकी का मनमोहक दर्शन प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट