गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 11 अक्टूबर। गुरुवार को अभनुपर क्षेत्र के ग्राम बकतरा के पास बड़ी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया। युवक का शव आधा किमी दूर मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी अनुसार अटल आवास निवासी डागेश्वर पांडेय, मनीष शर्मा, ईशु ठाकुर सुबह 11 बजे करीब घर से घूमने निकले थे। एरिकेशन कॉलोनी से आगे बड़ी नहर के पास पहुंचने पर डागेश्वर नहर में नहाने के लिए उतरा था जहां तेज बहाव के कारण पानी में डूबने से मौत हो गई।
बताया गया कि तीनों में से डागेश्वर को थोड़ा बहुत तैरना आता था इसीलिए वह नहर में उतर गया। तेज बहाव के कारण वह डूब गया। जिसकी सूचना साथ के लडक़ों द्वारा परिजनों को दी गई एवं अभनपुर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मृतक का शव करीब 1 घंटा बाद आधा किलोमीटर दूर जाकर मिला।
मृतक घर का एकलौता चिराग था। एसडीएम अभनपुर रवि सिंह, टीआई सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सहित प्रशासन के सक्रियता के चलते शव को ढूढा गया एवं पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।