दुर्ग

बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने किसान ने लगाई गुहार
11-Oct-2024 3:13 PM
बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने किसान ने लगाई गुहार

64 डिसमिल कम दिखा रहा किसान की भूमि

दुर्ग,11 अक्टूबर। पाटन क्षेत्र के एक किसान ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है।

किसान के अनुसार उनकी जमीन 64 डिसमिल कम बताया जा रहा है। मामले में उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम टेमरी निवासी किसान शंकर लाल लाल का कहना है कि मौजा ग्राम टेमरी, प.ह.न. 54, रा.नि.म. जामगाव जिला- दुर्ग (छग) में उनकी जमीन  है जिसका खसरा नं. 352/1, नया 59, रकबा 1.698 हेक्टेयर है नया रकबा में उनके नाम 3 एकड 60 डिसमिल भूमि  दर्ज है, जबकि उनकी भूमि का रकबा 4 एकड़ 24 डिसमिल होना चाहिए था, लेकिन उसमें 3 एकड़ 60 डिसमिल वर्तमान में दिखा रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कलेक्टर से उन्होंने बंदोबस्त त्रुटि में हुई त्रुटि सुधार करने मांग की है। शंकर लाल ने बताया कि इसी प्रकार मौजा ग्राम टेमरी, प.ह.न. 54. रा.नि.म. जामगांव स्थित खसरा नं. 495 में रकबा 20 डिसमिल की एक भूमि स्थिति है, जिसका बटांकन क्रमांक 508 है जो कि अभी बंटाकन के समय अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज हो गया जो कि गलत है उनका कहना है कि उक्त भूमि उनका है जोकि उनके नाम पर बंटाकन में दर्ज किया जाय।

वाहन के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक चालक की मौत

दुर्ग, 11 अक्टूबर। मोटरसाइकिल चला रहे युवक की गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

पुलिस के मुताबिक डोंगरगढ़ केदार बाड़ी काली मंदिर थाना डोंगरगढ़ निवासी विश्वजीत पंडा 36 वर्ष पिता सुविमल पंडा अपने घर से पूजा पाठ करने के लिए भिलाई आ रहा था। रायल ग्रीन के सामने हाईवे रोड पर ग्राम रसमड़ा में मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से विश्वजीत की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 ओ आर 6899  अनियंत्रित हो गई और वाहन सहित वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर में गंभीर चोटे लगी, उसे तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मुझे मृत घोषित कर दिया था।

हत्या, आरोपी पति को उम्रकैद

दुर्ग,11 अक्टूबर। घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर देने वाले आरोपी पति को कोर्ट ने सजा दी है। अपर सत्र न्यायाधीश लिंक कोर्ट पाटन प्रशांत पाराशर ने आरोपी को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास एवं 5000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक लोक अभियोजक सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने पैरवी की थी। ग्राम बोरिद पाटन निवासी आरोपी राजू बारले ने रिंकी सिन्हा को पत्नी बनाकर रखा हुआ था और वे लोग पति-पत्नी बनकर वर्षों से एक साथ रह रहे थे। उनके बीच घरेलू विवाद होते रहता था। 18 जून 2020 की दोपहर को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस पर गुस्साए आरोपी राजू बारले ने रिंकी सिन्हा की लकड़ी का डंडा, ईंट का टुकड़ा एवं स्टील की राड से जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई थी। ग्राम बोरिद के कोटवार कमल नारायण वर्मा की शिकायत पर रानी तराई पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।

 रविशंकर स्टेडियम में होगा रावण दहन

दुर्ग, 11 अक्टूबर। भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्पराओं को दुर्ग शहर में यथावत् बनाए रखने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व उत्सव समिति द्वारा रविशंकर स्टेडियम में 12 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित है। समिति के सरंक्षक अरुण वोरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (बाबूजी) व डॉ. जगदीश चंद्र मिश्रा द्वारा सन् 1964 से विजयादशमी के दिन रावण दहन के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह आयोजन का 60 वां वर्ष है। रावण दहन के लिए राम, लक्ष्मण की शोभायात्रा तमेरपारा से रविशंकर स्टेडियम के लिए निकलेगी। सायं काल 7 बजे रावण का दहन होगा। समिति के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news