‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपनी नई खरीदी हुई कार को शो रूम से बाहर निकालते समय उस पर से नियंत्रण खो बैठा। घटना सत्या सुजुकी शो रूम में घटी, जहां खरीदार ने ब्रेजा कार ली थी।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी मालिक ने पूजा-पाठ के बाद अपनी नई कार को स्टार्ट किया, लेकिन जैसे ही वह कार को बाहर निकालने लगा, वह कार पर काबू नहीं रख पाया। नतीजतन, कार शो रूम के गेट को पार कर चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मारती हुई सीधे पास के खेत में जा घुसी। यह पूरी घटना शो रूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।