बलरामपुर

ज्वेलर्स लूटकांड: कृषि मंत्री रामविचार ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
09-Oct-2024 10:26 PM
 ज्वेलर्स लूटकांड:  कृषि मंत्री रामविचार ने पुलिस टीम को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता     

रामानुजगंज, 9 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री और विधायक रामविचार नेताम ने मंगलवार को रामानुजगंज थाना में देर रात पुलिस टीम को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 11 सितंबर को राजेश ज्वेलर्स में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने इस बड़ी वारदात के आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया। लिहाजा मंत्री ने इस कामयाबी के लिए पुलिस विभाग को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।  

कैबिनेट मंत्री ने पुलिस के इस कार्य को लेकर कहा कि घटना के बाद पुलिस विभाग ने जिस तत्परता से कार्य किया और तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ की, यह काबिल-ए-तारीफ है, साथ ही  हौसला अफजाई की। लोगों ने बलरामपुर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाकर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।

कार्यक्रम में जिले के नए पुलिस कप्तान वैभव रामलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे सहित कई थाना और चौकी प्रभारी कृषि मंत्री रामविचार नेताम के हाथों सम्मानित हुए।

 वहीं मंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सम्मान के लिए सरकार और मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं और जिले के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी बलरामपुर पुलिस जिले के हर एक क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग करेगी और लोगों को न्याय दिलाएगी।


अन्य पोस्ट