बलौदा बाजार

ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार
09-Oct-2024 6:39 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्य गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 अक्टूबर। बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उनसे बर्तन बदलने और सोने-चांदी के जेवर को कंपनी में दिखाकर इनाम दिलाने के बहाने ठगी का  मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 8 महिला व 6 पुरूष है. आराोपियों से सोने-चांदी के जेवरों के साथ 22 नग मोबाइल जब्त किया गया है। ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते थे। लवन थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, जिसमें छह एफआईआर दर्ज हैं। इन आरोपियों को खरसिया से पुलिस ने पकड़ा है। पीडि़त महिलाओं ने इनकी पहचान भी कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

पकड़े गए इस अंतरराज्यीय गिरोह में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपना शिकार बनाती थी।


अन्य पोस्ट