खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

साइबर जागरूकता पखवाड़ा के जरिए किया जागरूक
09-Oct-2024 2:47 PM
साइबर जागरूकता पखवाड़ा के जरिए किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 9 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में, केसीजी जिले में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में व्यापक रूप से साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा मनाए जा रहा है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति आम जन मे जागरूकता बढ़ाना है। पखवाड़े में अधिक से अधिक लोगों को साइबर वॉलिंटियर के रूप में पहचानकर , उन सभी से साइबर वॉलिंटियर साइबर प्रोग्रामर की टीम तैयार कर इस लगातार आम जन को जागरूक करने का अभियान निरंतर आगे बढ़ाया जावेगा। पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल, कांलेज, शासकीय और निजी संस्थानों ग्रामो ,शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु लोगों को शिक्षित जागरूक किया जा रहा है।

 जन जागरूकता अभियान के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है इसके अलावा साइबर सेल द्वारा केसीजी साइबर जन जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर जानकारी विभिन्न माध्यमो से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर सुरक्षा संबंधी संदेश, वीडियो और पोस्ट साझा किए जा रहे है। नुक्कड़ नाटक, शॉर्ट वीडियो, स्टोरी पोस्टर, बैनर और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाई जाएगी।

जनता के सहयोग से इस पखवाड़े को सफलतापूर्वक मनाया जाएगा और साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का यह प्रयास केसीजी जिले में अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में 4 सितंबर 2024 को एक साथ 218 स्थानों पर 35 हजार लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में सुनहरे अक्षरों में जिला केसीजी का नाम अंकित कराया था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news