खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 जुलाई। जिला शतरंज संघ के बैनर तले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पहली बार भव्य स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि जीवन में धैर्य, दूरदर्शिता और रणनीति का पाठ पढ़ाने वाला साधन है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। आने वाले समय में दुर्ग जिले से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी निकलेंगे, यही उम्मीद है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अनुराग तुरे ने किया। मंच पर मंडल भाजपा महामंत्री ऋषभ सिंह, बजरंग दल के सह संयोजक उत्तम दशरिया, जिला शतरंज संघ दुर्ग के हरीश सिंह, संघ के प्रमुख सद्दाम हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ सदस्य यतेंद्रजीत सिंह, जाहिद अली सहित संस्था के प्राचार्य भी मौजूद रहे। दुर्ग जिला शतरंज संघ के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद जिले में शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को बढ़ावा देना है, ताकि युवा मानसिक रूप से भी मजबूत बनें। बड़ी संख्या में पहुंचे खिलाडिय़ों ने अपने मैच खेलकर दर्शकों को प्रभावित किया।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और आगे भी इसी तरह नियमित आयोजन कर जिले की प्रतिभाओं को अवसर दिए जाएंगे।