खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अपने मंजिल तक पहुंच पाना बहुत कठिन नहीं, साधना की जरूरत-डॉ. लवली शर्मा
13-Jun-2025 3:51 PM
अपने मंजिल तक पहुंच पाना बहुत कठिन नहीं, साधना की जरूरत-डॉ. लवली शर्मा

बालाजी विद्या मंदिर के म्यूजिक समर कैम्प के समापन में पहुंचीं कुलपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 13 जून। बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में आयोजित म्यूजिक समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा उपस्थित रहीं।

कुलपति को अपने बीच पाकर शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित पालकों ने अत्यंत खुशी जाहिर की और कुलपति का आयोजन में शामिल होना अपना सौभाग्य बताया।

इस दौरान नन्हें विद्यार्थियों के द्वारा समर कैम्प में अर्जित की गई संगीत शिक्षा का प्रदर्शन किया गया। छात्र तथा छात्राओं के द्वारा एकल तथा सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी गई, वहीं छत्तीसगढ़ी गीत की धुन पर वाद्य यंत्रों का वादन किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा  ने कहा कि अपने मंजिल तक पहुंच पाना बहुत कठिन नहीं होता, केवल आपको साधना की जरूरत है। हम अपने लक्ष्य पर दृढ़ प्रतिज्ञ हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता। इस म्यूजिक समर कैम्प के माध्यम से उन विद्यार्थियों को संगीत सीखने का मौका दिया गया जो सहज नहीं मिलता, यह गर्व की बात है। कला के साथ इन बच्चों के लिये जो प्यार व समर्पण हैं यह छोटी बात नहीं है। नन्हें छात्रों ने जो प्रस्तुति दी है वह सहज नहीं है, इसके लिये क्षमता होनी चाहिए।

कुलपति ने आगे कहा कि बच्चें जिस राह पर चल रहे हैं, बहुत ही सुंदर व सुरम्य है। इस राह पर आगे बढक़र ये ऊँचें आयाम तक पहुंच सकते हैं।


अन्य पोस्ट