खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

शिक्षा को सुदृढ़ करने केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं-सांसद पाण्डेय
17-Jun-2025 4:04 PM
शिक्षा को सुदृढ़ करने केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं-सांसद पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 17 जून। खैरागढ़ के प्रतिष्ठित पीएम श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद संतोष पाण्डेय ने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बड़े ही प्रेरणास्पद ढंग से रेखांकित किया।

उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्कूल केवल एक भवन नहीं, बल्कि खैरागढ़ की बौद्धिक धरोहर और शिक्षा की मजबूत नींव है।

सांसद पाण्डेय ने बताया कि इस विद्यालय की नींव सन् 1885 में खैरागढ़ रियासत के तत्कालीन शासक राजा कमल नारायण सिंह ने अपनी शिक्षा के लिए रखी थी। यह बात अपने आप में अनोखी है कि एक राजा ने जिस विद्यालय में पढ़ाई की, वहीं आज खैरागढ़ अंचल की पीढिय़ों को शिक्षा दे रहा है। राजा कमल नारायण सिंह न केवल शिक्षित व्यक्ति थे बल्कि साहित्यकार भी थे। उन्होंने शीतला यश मालिका, कमल नारायण प्रहर्ष सहित कुल सात उल्लेखनीय कृतियाँ रचीं, जो आज भी साहित्य और इतिहास के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है।

विद्यालय के इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ शिक्षकों की जो परंपरा रही है, वह अद्वितीय है। इसी विद्यालय में मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल ने अध्यापन किया था और यहीं के एक अन्य शिक्षक डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित स्तंभ रहे हैं, जिनके नाम पर आज यह विद्यालय जाना जाता है। सांसद ने कहा कि यह गौरवपूर्ण विरासत आज के विद्यार्थियों को एक बड़ी प्रेरणा देती है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे इस यशगाथा को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। पीएम श्री योजना जैसे नवाचारों से विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त अधोसंरचना, डिजिटल लर्निंग, प्रशिक्षित शिक्षक, और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चा समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ सके।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने भरदाकला के छात्र खोमन साहू की विशेष उपलब्धि का उल्लेख किया और कहा कि ऐसे विद्यार्थी पूरे जिले का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ग्रामीण अंचल के बच्चों को विशेष अवसर और मंच देने की आवश्यकता है ताकि उनकी प्रतिभा देश-प्रदेश तक पहुँच सके।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार एवं समावेशी विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल साक्षरता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है।उन्होंने राज्य शासन द्वारा शालाओं के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की सराहना करते हुए बताया कि अब शिक्षकविहीन तथा एकल शिक्षकीय शालाओं में पारदर्शी ढंग से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है, जिससे शिक्षण व्यवस्था में मजबूती आई है। उन्होंने इंस्पायर योजना के तहत स्मार्ट शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु भरदा कला के छात्र को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों तथा पालकों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाएं और नवाचारों को अपनाते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में सभी शालाओं में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्याय विक्रांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी  लाल जी द्विवेदी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सरकार की विभिन्न शैक्षिक योजनाओं और संसाधनों की जानकारी दी और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजेश्वरी त्रिपाठी नगरपालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, पूर्व विधायक  कोमल जंघेल, सांसद प्रतिनिधि  भागवत शरण सिंह,  अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद, विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को शाला की ओर से पाठ्यपुस्तकें और नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर आत्मीयता और सौहार्द का संदेश दिया।

विद्यालय परिसर में बच्चों की प्रस्तुतियों और प्रेरक भाषणों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। प्राचार्य रोशनलाल वर्मा व स्टाफ द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।


अन्य पोस्ट