खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों का संगीत विवि का अध्ययन भ्रमण
30-Jun-2025 4:57 PM
प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों का संगीत विवि का अध्ययन भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 30 जून। प्रशासन और कला का एकात्म— इसी सोच के साथ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के प्रशिक्षणरत 14 प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स ने रविवार को विश्वविख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ का  अध्ययन भ्रमण किया।

यह टीम लोक सेवा आयोग से चयनित अधिकारियों की थी, जो वर्तमान में परिचयात्मक प्रशिक्षण में संलग्न हैं। अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक दरबार हॉल, प्राचीन महल, राधा-कृष्ण मंदिर, संग्रहालय, शेर गेट दृश्यकला संकाय तथा समृद्ध आर्ट गैलरी का अवलोकन कर वहां की विरासत व संस्कृति की झलक प्राप्त की। यह अनुभव न केवल शैक्षिक रहा, बल्कि शासन में संवेदनशीलता की महत्ता को भी रेखांकित करता है।

 

भ्रमण के पश्चात प्रशिक्षुओं ने  कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा से शिष्टाचार भेंट की और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ढांचे, कलात्मक पाठ्यक्रमों और भविष्य की योजनाओंं के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त की। चर्चा सौहार्द्रपूर्ण रही, जिसमें विश्वविद्यालय के विकास को लेकर उत्साहजनक संवाद हुआ।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम खैराग उपस्थित  रहे।


अन्य पोस्ट